मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

बरेली से संवाददाता कमर बेग की रिपोर्ट ।                           विधानसभा की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज विशेष अभियान दिवस पर बूथ संख्या 320 से 328 जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी बूथ संख्या 331 से 334 मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज तथा बूथ संख्या 317 से 319 ठाकुर मुलायम सिंह इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा। उपस्थित समस्त बीएलओ को निर्देशित  किया गया कि अब तक प्राप्त फार्म जांच करके अपनी रिपोर्ट के साथ मतदाता पंजीकरण केंद्र तहसील मीरगंज में जमा करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्धारितमतदाता जनसंख्या अनुपात तथा लिंगानुपात के अनुसार सर्वे करके आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
निर्वाचन कार्य में यदि किसी बीएलओ /सुपरवाइजरद्वारा लापरवाही बरतीजाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image