माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू

माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू


- नगर में कई जा चुके है कैंसर होने से काल के गाल में


- नगर व क्षेत्र के लोगो को गुमराह करके बेची जा रही मिश्रित केसरिया तंबाकू


कुरावली मैनपुरी। सरकार ने मिश्रित तंबाकू की खुलेआम बिक्री पर बैन कर दिया है। अगर तंबाकू की बिक्री होती भी है। तो तंबाकू के पाउच पर चेतावनी  भी होती है कि तंबाकू के सेवन से कैंसर होता है। लेकिन नगर में केसरिया के नाम पर तंबाकू खुलेआम बिक रही है। जब नगर में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से कई लोग काल के गाल में जा चुके है। फिर भी नगर में माउथ फ्रेशनर के नाम पर केसरिया के रूप में तंबाकू बिक रही है।
तंबाकू के पैकिंग पर चेतावनी के रूप में साफ लिखा होता है कि तंबाकू के सेवन से कैंसर होता है। लेकिन नगर केसरिया प्लास्टिक की उस पॉलीथिन में बेची जाती है। जो पूरी ही तरह बैन हो चुकी है। प्लास्टिक की पन्नी में पैक करके केसरिया बेची जाती है। बहीं दूसरी तरफ केसरिया की पैकिंग करने के मामलें में आम आदमी के हितों का बिल्कुल ही ध्यान नही रखा गया। पैक करते समय प्लास्टिक की रबड़े पन्नी के अन्दर छोड़ दी जाती है। इसके अलावा केसरिया की कटाई के समय कुछ बड़े कड़ भी छोड़ दियें जाते है जो किसी भी इन्सान के मुॅह में जाने पर बीमारी को दावत दे सकते है। लेकिन केसरिया वेचने वाले को आम आदमी के हितों से क्या मतलव है कमाई में मोटी रकम आनी चाहियें फिर चाहे कैंसर से दिन में चार से पांच क्यों न मर जायें।
नगर के सदर वाजार में केसरिया की थोक में बिक्री की जाती है। इस केसरिया की बिक्री की दुकान पर इतनी भींड होती है। जैसे कोई मेला लगा हो। पूरे ही नगर में सदर वाजार की दुकान से ही सफ्लाई होती है। पूरे नगर में केसरिया तंबाकू की बिक्री भारी मात्रा में होती है। पहले नगर में केसरिया तंबाकू फिरोजावाद के सिरसागंज से नगर में आती थी। लेकिन अब नगर में ही केसरिया का निर्माण होने लगा है। बहीं दूसरी तरफ केसरिया मिति तंबाकू की बिक्री से सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान है। क्यों कि तंबाकू जैसे उत्पादों की बिक्री पर सरकार के राजस्व को बहुत भारी फायदा होता है।


क्या कहते है मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी


 माउथ फ्रेशनर को अगर मिश्रित करके बेचा जा रहा है। तो गलत है। तंबाकू को मिश्रित करके बेचने वालों पर बड़ी कार्रबाई के प्रयास जारी है। माउथ फ्रेशनर में तंबाकू मिलाकर बेचने वालों को उसके पाउच पर कैंसर होने की चेतावनी अंकित करायें जाने के निर्देश दे दियें गयें है। रामसुन्दर दास मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मैनपुरी।


Popular posts
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image