*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*

*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।*
*रिपोर्टर फरहत अंसारी*


*अलापुर*। आज मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू हुई। नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर की छात्राओं  के साथ कई जगहों के स्कूलों का परीक्षा  केंद्र बनाया गया है। कालेज के बाहर परीक्षार्थियों की लाइन लगाकर प्रवेश कराया गया और अंदर सचल दल द्वारा विद्यार्थियों का सर्च लिया गया जिसमे मोबाइल आदि अनावश्यक सामग्री की तलाशी ली गयी।प्रत्येक कमरे में सी.सी. टी.बी एवं वॉयस रिकॉर्डर  के साथ  और सचल दल की निगरानी में बच्चो ने हिंदी बिषय की  परीक्षा दी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहले पाली में केंद्र की व्यवस्था को देखा परखा और परीक्षा के सभी मानकों का निरीक्षण कर संतोष जताया। पुलिस दल केंद्र के बाहर बोर्ड परीक्षा के चलते व्यवस्था में तैनात रही।


आज सुबह पहली पाली में हाई स्कूल हिंदी बिषय की परीक्षा में 557 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 72 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और 485 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटर की हिंदी बिषय में 402 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 37 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और 365 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। व्यवस्थापक असद अहमद खान और सचल दल ओमप्रकाश शर्मा, अंकित भारद्वाज व अनुप्रिया ने एवं समस्त स्टाफ ने परीक्षा सम्पन्न कराई।
अलापुर से क्राइम रिपोर्टर
*फरहत अंसारी की रिपोर्ट।*


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image