*41 वे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" द्वारा दलित समाज के जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाई*

आज 41 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से दलित समाज के जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाई गई। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद "लॉकडाउन राहत सेंटर" के माध्यम से कर रहे हैं पूर्व मंत्री आबिद रजा के पीआरओ सरताज खान ने बताया कि पूर्वपमंत्री आबिद रज़ा की ओर से सभी धर्मो व जातियों के ज़रूरत मंद व गरीब लोगों को 41 दिन से राहत सामग्री बांटी जा रही है । आज इसी क्रम में दलित समाज के ज़रूरतमन्द लोगो को राहत सामग्री बांटी गई। राहत सामग्री बांटने में रामूर्तिलाल जाटव, पप्पू लाल जाटव, केदार जाटव, लालाराम जाटव ,बाँकेलाल जाटव,बनवारीलाल जाटव , विनोद जाटव, बासुदेव जाटव, रामप्रसाद जाटव, पप्पू जाटव, सुरेश जाटव, हेमराज जाटव आदि का विशेष योगदान रहा।


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image