*बदायूँ लिलवा' बाजार में जिलाअधिकारी के आदेशों को ताक पर रखकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की उड़ी धज्जियां*

बदायूँ लिलवा' बाजार में जिलाअधिकारी के आदेशों को ताक पर रखकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की उड़ी धज्जियां अजय गुप्ता संवाददाता उसहैत (बदायूँ)लिलवा' बाजार में जिलाअधिकारी कुमार प्रशांत के आदेशों को ताक पर रखकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की उड़ी धज्जियां गददार चीन ने कोरोना वायरस दुनिया भर में फैलाकार लाखों की तादाद में जाने चली गयी और लाखों लोग इस महामारी से ज़िन्दगी मौत से जूझ रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग खबरें आप तक पहुंचने वाले पत्रकार सफाई कर्मी जान की बगैर परवाह कर दिन रात एक किये हैं कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने पूरे देश मे लाॅक डाउन घोषित कर रखा आदेश पर यूपी की योगी सरकार ने साप्ताहिक व नखासा बाजार पर प्रतिबंध लगा रखा है परन्तु जनपद बदायूँ थाना उसहैत की चर्चित चौकी कटरा सहादतगँज के बड़ा नखाना व साप्ताहिक बाजार लिलवाँ में शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद यहाँ के ठेकेदार बाजार लगाकर फिजिकल डिस्टेँसिँग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है जबकि थाना उसहैत के गाँव चिरानी में एक कोरोना पाॅजिटिव मिलने से नगर से देहात तक हाहाकार मच चुका और चिरानी सील हो चुका है अगर उच्च अधिकारीगणोँ लिलवाँ बाजार में एकत्र भीड़ पर ध्यान नहीं दिया तो यहाँ के हालात भी भयंकर होगें ।


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image