*घायल की पत्नी की तहरीर पर भाजपा नेता रविन्द्र पाल दीक्षित समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज*

*घायल की पत्नी की तहरीर पर भाजपा नेता रविन्द्र पाल दीक्षित समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज* अजय गुप्ता संवाददाता उसहैत (बदायूँ)घायल की पत्नी की तहरीर पर भाजपा नेता रविन्द्र पाल दीक्षित समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज उसहैत जनपद बदायूँ गाँव सथरा की गोली लगने से घायल अवनीश कुमार सिंह की पत्नी सरिता ने देर शाम थाना पहुंचकर जानलेवा हमला करने वाले भाजपा नेता रविंद्र पाल दीक्षित उनके पुत्र सार्थक और ड्राइवर विक्रम उर्फ विक्की पुत्र संत राम पर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया घायल की पत्नी का आरोप है 1 सप्ताह पूर्व गांव की रविंद्र पाल दीक्षित के ट्यूबेल से भराई वाला चकरोड पारकर पड़ा हुआ था उनके पति अबनीश कुमार सिंह एवं रति भान गुप्ता पुत्र हरी बाबू बाइक से उसी रास्ते से आ रहे थे उनकी बाइक तेज गति होने के कारण भराई वाले पाइप के ऊपर चढ़ा गई और पाइप फट गया थाऔर और रविंद्र पाल दीक्षित में सुनील को भेज कर उसका जुर्माना मंगाया था जुर्माना देने को कह दिया था आरोप है 23 मई 2020 को करीब 6:00 बजे कटरा सहादतगंज मेरा भाई शेखर डहरपुर निवासी ब रतिभा न गुप्ता बाइक से घर लौट रहे थे तभी घर के करीब रविंद्र पाल दीक्षित उनके पुत्र सार्थक उनका ड्राइवर विक्रम ने बाइक को रो क लिया और रति भान को मारते गीते घर की ओर ले गए वहीं उनका भाई शेखर इसी तरह जान बचाकर आ गए और घर पर रति भान के साथ मारपीट के बारे में बता या तभी उनके पति अबनीश व गाँव के नन्हे के साथ दीक्षित के घर पर फटे हुए पाइप की पैसे लेकर गये तभी उन्होने कहा पैसे ले लो और रतिभान को छोड़ दो आरोप ह तभी सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए आ गए वहीं उनके पति ने गाली देने से मना किया तभी रविंद्र पाल दीक्षित उनके पुत्र ब उनके ड्राइवर ने फायरिंग शुरू कर दी उसी समय उनके पति के पेट में गोली लग गई वही मौके पर इंस्पेक्टर अमृतलाल चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह मय फोर्स गांव स थरा पहुंच गए और जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर बरेली रीफर कर दिया था जहां घायल अबनीश का उपचार चल रहा है कोई थाना पुलिस ने देर रात पायल की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं गांव में तनातनी को देखकर इंस्पेक्टर अमृतलाल ने पुलिस वालों को तैनात कर दिया वही मुकदमा दर्जी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है बता दे वही दूसरे पक्ष1 दिन पूर्व विक्रम जाटव की ओर से घायल स मेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है घायल अवनीश कुमार भी भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैँ।


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image