*इस्लामनगर लॉक डाउन की छूट के बाद जमनी मोहल्ला रोड पर लगा जाम,सोशल डिस्टेंस कि उड रही है धज्जियां*

इस्लामनगर लॉक डाउन की छूट के बाद जमनी मोहल्ला रोड पर लगा जाम,सोशल डिस्टेंस कि उड रही है धज्जियां। बदायूं/इस्लामनगर बाजारों में लगने वाली भीड़ सारे नियम तोड़ रही है। मंगलवार को जमनी मोहल्ला तिराहे के मैन रोड पर इतनी भीड़ थी कि वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। अधिकतर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए।कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चौथे चरण में है। लेकिन सरकार द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए लॉकडाउन अवधि में कुछ घंटों की छूट भी दी गई है। जरूरी सामान की खरीद-फरोख्त के लिए खरीदारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय समय व दिन के हिसाब दुकान खोलने का आदेश दिया है।लेकिन कस्बा इस्लामनगर में लगी भीड़ लोगों की लापरवाही का सबूत पेश कर रही है। इस्लामनगर के मेन मार्केट जमनी मोहल्ला में मंगलवार को दुपहिया वाहनों की आवाजाही इतनी अधिक हो गई कि मार्केट में जाम की स्थिति पैदा हो गई। जबकि इस्लामनगर में अभी चुनिंदा दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं दूसरी ओर लोग तय दिन के हिसाब से दुकान नहीं खोल रहे है। इस्लामनगर में सभी दिन अधिकतर दुकान खुल रही है जिनको अनुमति नहीं है बो भी खोल रहे है। कुल मिलाकर मैन मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पूरी तरह अवहेलना हो रही है। जहां मार्केट में कुछ जगह पुलिस खड़ी जरूर थी, लेकिन मार्केट में लगी भीड़ रोकने में वह भी नाकामयाब सी नजर आई। जबकि जमनी मोहल्ला मार्केट मैं हर रोज इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन होता है। पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने की बात करते जरूर है लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिखती


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image