ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार। ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार। February 14, 2021 • Arvind gautam
*मूसाझाग। कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार भेजा जेल* May 26, 2020 • Arvind gautam मूसाझाग। कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार भेजा जेल। मूसाझाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गाँव चिंजरी के जंगल से एक यूवक को कच्ची शराब ले जाते हुए दविश देकर गिरफ्तार कर लिया पूंछतांछ में यवक ने अपना नाम टिंकू पुत्र रतिराम निवासी ग्राम करैला थाना अलापुर जनपद बदायूं* को 40 लीटर कच्ची शराब खाम बनाते समय मडी के पास खंडर ग्राम चिंजरी से गिरफ्तार किया गया व मौके पर ही 250 लीटर लहन को नष्ट किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या 157/ 2020 धारा 60 के अंतर्गत मुक़दम्मा दर्ज कर जेल भेज दिया।