*पॉजिटिव केस मिलने से चिरानी गांव हुआ सील डोर टू डोर सर्वे करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम*

पॉजिटिव केस मिलने से चिरानी गांव हुआ सील डोर टू डोर सर्वे करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम अजय गुप्ता संवाददाता उसहैत (बदायूँ) पॉजिटिव केस मिलने से चिरानी हुआ सील डोर टू डोर 4 गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची उसहैत के गांव चिरानी में कोरोना वायरस संबंधित एक पॉजिटिव केस मिलने से नगर से देहात तक हाहाकार मचा है वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मामले को गंभीरता से लेकर दिन रात एक किए हुए हैं वही इंस्पेक्टर अमृतलाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने पुलिस जवानों के साथ डेरा डाल दिया है वही बैरिकेडिंग कर दी गई है बाहर आने जाने पर उन्होंने रोक लगा दी है वही उपनिरीक्षक ने चेतावनी दिए हैं अगर लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए आज जिलाधिकारी के निर्देश पर वि0खण्डउसावा व उसहैत स्वास्थ्य विभाग की आशा बहुओं समीर 15 सदस्य टीम चिरानी करीमनगर भवानी नगला कुंभरगांव पहुंची और डोर टू डोर लाॅक डाउन में आने जाने वालों का सर्वे किया वहीं कुछ लोगों में बुखार खांसी की शिकायतें मिली तो उन घरों में पहुंचकर चेकअप किया गया और दवाइयां दी वही सभी लोगों से बेवजह न घूमने जरूरी काम के लिए मास्क लगा कर बाहर आने की अपील की वही शासन प्रशासन के आदेशों का पालन कर कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू में शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक अपने अपने घरों में रहने की अपील की साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की और कहा बाहर से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखें फौरन थाना पुलिस को या स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने से नगर से देहात तक हाहाकार मचा है डॉ राजेश कुमार एचएस संजीत कुमार एचएस मनोज कुमार बीएचडब्ल्यू रवि कुमार आशा बहुओ समेत पन्द्रह सदस्यीय टीम मौजूद राही।


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image