*पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के लॉकडाउन राहत सेन्टर द्वारा ईद के मौक़े पर राहत सामग्री व कपड़ो के साथ सिवई भी बांटी*

आबिद रज़ा के लॉकडाउन राहत सेन्टर से ईद के मौक़े पर राहत सामग्री व कपड़ो के साथ सिवई भी बांटी गई आज 40 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लाकडाउन रहात सेंटर " से लाकडाउन का पालन करते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को आज अपने आवास पर पूर्व चेयरमैन फातिमा रज़ा व उनके पुत्र दययान रज़ा व अदान रज़ा द्वारा राहत सामग्री, कपड़े के साथ सिवई बाटी गई । आज ईद के दिन रहात सामग्री व एक जोड़ी कपड़ों के साथ सिवई पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे जरूरतमंद व गरीब लोग आज ईद के दिन राहत सामग्री व कपड़ो के साथ सिवई लेकर आबिद रजा व फ़ातिमा रज़ा को दुआएं देते नही थक रहे थे।


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image