*सरकारी नलकूप की दबंग पर रहती चाबी, करता है अवैध वसूली, दबंग व किसान की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल*


सरकारी नलकूप की दबंग पर रहती चाबी, करता है अवैध वसूली, दबंग व किसान की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल बिसौली- सरकार की मंशा पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक दबंग किस तरह पानी फेर रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव वीधानगला का है जहां सरकारी नलकूप की चाबी गांव के ही दबंग मुनेंद्र के पास रहती है और वह किसानों से सिंचाई के बदले अवैद्य तरह से रुपए वसूलता है 22 मई के लिए सरकारी नलकूप पर पहुंचे नलकूप चालक पुष्पेन्द्र और जेई मुकेश के सामने ही दबंग ने किसान सूरजपाल से रुपए मांगे जिसका विरोध सूरजपाल ने किया तो दबंग ने अधिकारियों के सामने ही सूरजपाल के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत दबतोरी चौकी पुलिस से की आरोप है दबतोरी चौकी पुलिस ने किसान को डांट फटकार कर भगा दिया एक-दो दिन बीत जाने के बाद दबतोरी चौकी पुलिस पीड़ित किसान को घर से जबरदस्ती दबतोरी चौकी ले आई जहां किसान की मर्जी के खिलाफ दवाब बनाकर फैसला करा दिया गया, किसान का कहना है सादे कागज पर उसका जबरदस्ती अंगूठा लगवा कर कथित फैसला नामा लिख दिया गया। इतना ही नहीं पीड़ित किसान की ना तो पुलिस ने कोई मदद की तथा सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी अपनी कमियों पर पर्दा डालते नजर आए। पीड़ित किसान ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है। बताते चलें सरकारी नलकूप पर अवैध वसूली का खेल बीते समय से लगातार चल रहा है। *वर्जन* मामला मेरे संज्ञान में आया है संबंधित नलकूप चालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है जांच की जा रही है इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सुनील कुमार एसडीओ सिंचाई विभाग


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image