*शादी वाले घरों में परमिशन की समस्या*

*शादी वाले घरों में परमिशन की समस्या* कोरोना के कारण लॉकडाउन में लोगों को शादी करना भारी पड़ रहा है एक तो गर्मी दम निकाल रही है दूसरा शादी के लिए परमिशन लेना मुश्किल हो रहा है गर्मी के कारण अधिकारियों के पास चक्कर काटना मुश्किल हो रहा है लेखपाल साहब को परमिशन लेने के बारे में कुछ पता ही नहीं ग्राम फतेहपुर के दीपक की शादी कल 27.05.2020 को होगी इनकी बारात कल शाम को शाम को जानी है लेकिन परमिशन ना होने के कारण घर की रौनक फीकी दिखाई दे रही है इधर दुकानदार चोरी-छिपे देर शाम तक दुकानें खोल रहे हैं लेकिन सुविधा शुल्क पुलिस को देना पड़ता है जबकि कोरोना के उझानी में 30 मरीज भर्ती किये गए है जिससे लोगो में और भी भय बैठा हुआ है उझानी के स्टेशन रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया है पुलिस भी हर तरफ बैठी है उसके बावजूद भी लोग उस रास्ते पर जाने से नहीं रुक रहे हैं इससे बीमारी और भी फैलने का डर बना हुआ है


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image