**ट्रांसफार्मर के झंपर जोड़ते समय करंट आने से संविदा लाइनमैन की मौत*

*ट्रांसफार्मर के झंपर जोड़ते समय करंट आने से संविदा लाइनमैन की मौत* *एडवोकेट विकास आर्य संवाददाता की रिपोर्ट* बदायूं रविवार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय के उपकेंद्र बिनाबर पर कार्यरत संविदा कर्मचारी भूपेंद्र उर्फ़ हरद्वारी लाल निवासी ग्राम नलखेड़ा अपने ही गांव के ट्रांसफार्मर का देररात झंपर जोड़ रहा था कि इसी दौरान लाइन क्रॉसिंग की वजह से लाइन में अचानक करंट दौड़ आया जिससे भूपेंद्र बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसके बाद ग्रामीणों परिवार वाले एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र उर्फ़ हरद्वारी लाल को मृत घोषित कर दिया विद्युत वितरण खंड संविदा कर्मचारी संघ ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार से पहले तात्कालिक मिलने वाली 5 लाख सहायता राशि की मांग की है *एडवोकेट विकास आर्य संवाददाता की रिपोर्ट*


Popular posts
माउथ फ्रेशनर के नाम पर खुलेआम बिक रही मिश्रित केसरिया तंबाकू
Image
ब्लॉक मझगंवा में मेन चौराहे पर चल रहा मानकों के विपरीत मीट व्यवसाई का कारोबार।
अलापुर नौशाद हुसैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन हुआ था अब मिली पहेली पोस्टिंग बिजनौर नगर व परिवार में खुशी का माहौल।
Image
मतदान केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में पदाभिहित अधिकारी/प्राचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Image
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर में आज कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज।* *रिपोर्टर फरहत अंसारी*
Image